您的当前位置:首页 >2023 आईपीएल >RIL, HDFC, TCS ने गिराया बाजार, अच्छी शुरुआत के बाद Sensex 0.69% लुढ़का 正文

RIL, HDFC, TCS ने गिराया बाजार, अच्छी शुरुआत के बाद Sensex 0.69% लुढ़का

时间:2023-11-30 09:43:51 来源:网络整理编辑:2023 आईपीएल

核心提示

घरेलू शेयर बाजार (Share Market) को हाल-फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. यह सप्त

घरेलू शेयर बाजार (Share Market) को हाल-फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. यह सप्ताह अब तक बाजार के लिए बुरा साबित हुआ है. दो दिनों की गिरावट के बाद आज बुधवार को बाजार ने भले ही कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की,नेगिरायाबाजारअच्छीशुरुआतकेबादSensexलुढ़का लेकिन दोपहर होते-होते सारी बढ़त गायब हो गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और टीसीएस (TCS) जैसे बड़े शेयरों की गिरावट के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और (NSE Nifty) अंतत: नुकसान में ही बंद हुए.घरेलू बाजार आज प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में मजबूत बना हुआ था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 320 अंक तक चढ़ा हुआ था. वहीं निफ्टी प्री-ओपन में करीब 70 अंक के फायदे में था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह के नौ बजे करीब 84 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त लेकर 16,143.50 अंक पर कारोबार कर रहा था. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 170 अंक चढ़ कर 54,050 अंक से कुछ ऊपर कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 50 अंक के फायदे के साथ 16,110 अंक के पास कारोबार कर रहा था.कुछ देर तक कारोबार में बाजार मजबूत बना हुआ था. हालांकि दोपहर तक बाजार पर प्रेशर आया और यह रेड जोन में चला गया. आज के कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों की बात करें तो इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा करीब 3.50 फीसदी टूटा. भारती एयरटेल में 2.87 फीसदी, एचडीएफसी में 2.53 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.35 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.77 फीसदी, टीसीएस में 1.49 फीसदी और एचसीएल टेक में 1.11 फीसदी की गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और एनटीपीसी जैसे शेयर एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त में रहे. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 372.46 अंक (0.69 फीसदी) गिरकर 53,514.15 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 91.65 अंक (0.57 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,966.65 अंक पर रहा.इससे पहले घरेलू शेयर बाजार लगातार दो दिन से गिरावट का शिकार हो रहे थे. मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94 फीसदी गिरकर 53,886.61 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 157.70 अंक (0.97 फीसदी) लुढ़ककर 16,058.30 अंक पर बंद हुआ था. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार की पिछले दो सप्ताह की रिकवरी और लगातार तीन दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. सोमवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 86.61 अंक (0.16 फीसदी) गिरकर 54,395.23 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी महज 4.60 अंक (0.028 फीसदी) फिसलकर 16,216 अंक पर रहा था.ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार मंगलवार को भी गिरावट का शिकार हो गए थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.62 फीसदी के नुकसान में रहा था. वहीं टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. वहीं एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.92 फीसदी गिरकर बंद हुआ था. आज एशियाई बाजारों में रिकवरी देखी जा रही है. दो साल के निचले स्तर पर आने के बाद बाजार में लो लेवल की खरीदारी देखने को मिल रही हे. इसके अलावा लोकल फैक्टर्स बाजार की मदद कर रहे हैं. जापान का निक्की (Nikkei) 0.54 फीसदी के फायदे के साथ बंद हुआ. वहीं हांगकांग के हैंगसेंग (Hangseng) में 0.22 फीसदी की हल्की गिरावट आई. चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.09 फीसदी की मामूली तेजी में रहा.