您的当前位置:首页 >तुला राशि >Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro लॉन्च, अभी प्री-ऑर्डर करने पर बंपर छूट, जानें कीमत 正文

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro लॉन्च, अभी प्री-ऑर्डर करने पर बंपर छूट, जानें कीमत

时间:2023-11-30 10:14:34 来源:网络整理编辑:तुला राशि

核心提示

Made by Google इवेंट में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया. इस इवेंट में Google Pixel 7 और Pix

Made by Google इवेंट में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया. इस इवेंट में Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किया गया. कंपनी के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स कई खूबियों के साथ आते हैं. खास बात ये है कि Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को भारत में भी लॉन्च किया गया है.कंपनी ने इन फोन्स में सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान दिया है. गूगल ने कहा है कि फोन में VPN भी बिनादिया जाएगा. हालांकि,औरPixelProलॉन्चअभीप्रीऑर्डरकरनेपरबंपरछूटजानेंकीमत ये फीचर बाद में आएगा. भारत में ये फीचर मिलेगा या नहीं इस पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.इसके अलावा फोन को पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट गूगल की ओर से मिलता रहेगा.Pixel 7 की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है. बैंक ऑफर के साथ इसे 49,999 रुपये मे खरीदा जा सकता है. Pixel 7 Pro की कीमत भारत में 84,999 रुपये रखी गई है. इस पर भी बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है.इन फोन्स कोआज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसकी डिलीवरी अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगीपहले स्मार्टफोन की बात कर लेते हैं. इस फोन में 6.32-इंच की full-HD+ pOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. ये स्क्रीन 1400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. कंपनी ने इसमें गोरिल्ला ग्लास 7 का प्रोटेक्शन दिया है.फोन में कंपनी के Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया. इसमें 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है.फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए भी डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में 10-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. इस फोन में 4,355mAh की बैटरी दी गई है. ये वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.7-इंच की pOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स तक की है. इस पर गोरिल्ला ग्लास 7 का प्रोटेक्शन दिया गया है.फोन में Tensor G2 चिपसेट 12GB तक रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है.इसके भी फ्रंट में 10 और 8-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं.इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए ये IP68 रेटिंग के साथ आता है.