您的当前位置:首页 >कन्या राशि >पहले दिन 8 लाख लोगों ने ऑनलाइन देखी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, जारी किए गए आंकड़े 正文

पहले दिन 8 लाख लोगों ने ऑनलाइन देखी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, जारी किए गए आंकड़े

时间:2023-11-30 09:39:10 来源:网络整理编辑:कन्या राशि

核心提示

सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का लोग भी दिल खोलकर स्वागत करते नजर आ रहे हैं. पहले दिन देशभर से 8 ल

सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का लोग भी दिल खोलकर स्वागत करते नजर आ रहे हैं. पहले दिन देशभर से 8 लाख लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का लाइव प्रसारण देखा. आज (27 सितंबर) से सुप्रीम कोर्ट के कुछ मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है. पहले दिन तीन अलग-अलग संवैधानिक पीठों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की गई. भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता में 5 जजों की बेंच ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटा मामले की सुनवाई की. सुनवाई के बाद इस मामले में अदालत ने फैसला रिजर्व कर लिया है. यह मामला 103वें संविधान संशोधन को चुनौती देता है.वहीं,पहलेदिनलाखलोगोंनेऑनलाइनदेखीसुप्रीमकोर्टकीसुनवाईजारीकिएगएआंकड़े न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में 5 जजों की बेंच ने शिवसेना की याचिका पर सुनवाई की. यह मामला महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना को लेकर उद्धव और शिंदे गुट द्वारा किए जा रहे दावों को लेकर था. इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव की याचिका को खारिज कर दिया. उद्धव ने मांग की थी एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के असली दावेदार होने का दावा किया है, चुनाव आयोग को ये तय करने से रोका जाना चाहिए. लेकिन अदालत ने इससे इनकार कर दिया.वहीं, तीसरी सुनवाई न्यायमूर्ति एसके कौल की अध्यक्षता में अखिल भारतीय बार परीक्षा की वैधता से संबंधित मामले की हुई. पीठ ने सुनवाई करते हुए, कनिष्ठ अधिवक्ताओं को पारिश्रमिक देने के मुद्दे पर विचार किया. पांच-न्यायाधीशों की बेंच में जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, ए.एस. ओका, विक्रम नाथ और जेके माहेश्वरी शामिल थे. ये सुनवाई webcast.gov.in/scindia/ के जरिए देखी जा सकती है.