您的当前位置:首页 >सिंह राशि >हाइपरबाइक से LML करने वाली है वापसी, कंपनी ने बनाया है ये जबरदस्त प्लान 正文

हाइपरबाइक से LML करने वाली है वापसी, कंपनी ने बनाया है ये जबरदस्त प्लान

时间:2023-11-30 08:44:11 来源:网络整理编辑:सिंह राशि

核心提示

आपको एलएमएल (LML) याद है? हां, वही LML जिसके वेस्पा स्कूटर की खूब धूम रही थी. LML एक बार फिर से मार्

आपको एलएमएल (LML) याद है?हाइपरबाइकसेLMLकरनेवालीहैवापसीकंपनीनेबनायाहैयेजबरदस्तप्लान हां, वही LML जिसके वेस्पा स्कूटर की खूब धूम रही थी. LML एक बार फिर से मार्केट में वापसीकी तैयारी में है. कंपनी इस बार इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ मार्केट में एंट्री मार सकती है. खबर है कि कंपनी तीन प्रोडक्ट लॉन्च करने के प्लान पर काम कर रही है.इसमें LML की इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक भी शामिल है. इसके अलावा कंपनी एक स्कूटर और एक बाइक भी मार्केट में उतार सकती है. 90 के दशक की पॉपुलर बाइक कंपनी LML भारतीय मार्केट में हाल के वर्षों में प्रभावी रूप से नजर नहीं आ रही थी. हालांकि, कंपनी ने अब अपनी वापसी का प्लान बनाया है.कंपनी के एमडी और सीईओ योगेश भाटिया के मुताबिक, LML इलेक्ट्रिक ने अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने और कारोबार बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी 2023 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है. LML इलेक्ट्रिक ने पहले ही Saera Electric Auto Pvt Ltd के साथ साझेदारी की है. Saera Electric ने हरियाणा के बावल में अमेरिकी कल्ट बाइक निर्माता Harley Davidson के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण किया है.योगेश भाटिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया- 'हम तीन प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं और सभी अलग-अलग कैटेगरी में होंगे. हमारा पहला प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में यूरोपीय और अमेरिकी बाजार के लिए 2023 की पहली छमाही में आ रहा है. हमारे दूसरे और तीसरे प्रोडक्ट की लॉन्च किए जाएंगे। भारत और अन्य बाजारों में 2023 की दूसरी छमाही में हमारे प्रोडक्ट भारतीय बाजारों में लॉन्च किए जाएंगे.योगेश भाटिया ने बताया कि कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट के रूप में 'हाइपरबाइक' को लॉन्च करेगी. वहीं, तीसरा प्रोडक्ट एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. निवेश के बारे में पूछे जाने पर भाटिया ने कहा कि एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी के प्रमोटर भी हैं, जिन्होंने पिछले साल अगस्त में एलएमएल ब्रांड और उसकी बौद्धिक संपदा का अधिग्रहण किया था.उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए 350 करोड़ रुपये रखे गए हैं, जिसमें ब्रांड का अधिग्रहण भी शामिल है. हाइपरबाइक एक पैडल-पावर्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. इसे आसानी से पैडल से भी चलाया जा सकता है.उन्होंने आगे कहा कि एलएमएल इलेक्ट्रिक अपनी खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना सहित भारत और विदेशों में अपने भविष्य की विस्तार योजनाओं के लिए 400 से 500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है.LML Electric ने जर्मनी की eROCKIT AG के साथ एक समझौता (LoI) किया है. दोनों कंपनियां एक ज्वॉइंट वेंचर में 'इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक' की मैन्युफैक्चरिंग करेंगी. इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक इंडियन मार्केट के लिए न्यू कॉन्सेप्ट होगा. इस तरह की एक बाइक कुछ समय पहले BMW ने भी शोकेस की थी.