您的当前位置:首页 >ऑरेंज कैप >MP: जन्मदिन से पहले CM कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को दिया यह बड़ा आदेश 正文

MP: जन्मदिन से पहले CM कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को दिया यह बड़ा आदेश

时间:2023-11-30 08:20:23 来源:网络整理编辑:ऑरेंज कैप

核心提示

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का 18 नवंबर को जन्मदिन है. इस दिन वह 73 साल के हो जाएंगे. आमतौर पर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का 18 नवंबर को जन्मदिन है. इस दिन वह 73 साल के हो जाएंगे. आमतौर पर नेताओं के जन्मदिन पर कार्यकर्ता पूरे शहर को बधाई के पोस्टरों से पाट देते हैं लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से अपने जन्मदिन पर ऐसा न करने की अपील की है.जन्मदिन से 24 घंटे पहले ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि 'सभी कांग्रेसजनों,जन्मदिनसेपहलेCMकमलनाथनेकार्यकर्ताओंकोदियायहबड़ाआदेश शुभचिंतकों, स्नेहीजनों और प्रशंसकों से मेरी विनम्र अपील है कि मेरे जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश में कहीं भी होर्डिंग, पोस्टर या बैनर लगाकर प्रदेश को बदरंग न करें और नियमों का पालन करें.आगे उन्होंने कहा, मैंने पिछले दिनों ही ये फैसला लिया है कि प्रदेश की खूबसूरती बिगाड़ने और यातायात में बाधा बनते व दुर्घटनाओं को खुला न्योता देते इन अवैध होर्डिंगों को न लगाया जाए. इन अवैध होर्डिंगों से प्रदेश को बदरंग होने से बचाने के लिए व जनता की सुरक्षा की दृष्टि से इन पर प्रतिबंध लगाया गया है.मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपील करते हुए कहा, 'प्रदेश हित में इस निर्णय का सभी पालन करें. इसके आगे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि 'पोस्टरों और होर्डिंग पर होने वाले अनावश्यक खर्च का उपयोग मानव सेवा और परोपकार के कार्य में करें. प्रशासन को भी स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में मेरे जन्मदिवस पर कहीं भी अवैध होर्डिंग, पोस्टर या बैनर लगे दिखे, भले उसमें मेरा फोटो लगा हो, तत्काल उसे हटा दें और नियम के पालन में कोई कोताही ना बरतें. चाहे वो होर्डिंग किसी भी व्यक्ति, संगठन या संस्था द्वारा लगाया गया हो'. आपको बता दें कि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर इंदौर में लगे उनके पोस्टरों को इंदौर नगर की टीम जब उतारने गई थी, तभी सिलावट समर्थकों और प्रशंसकों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में अवैध होर्डिंग और पोस्टरों को सख्ती के साथ हटाने के निर्देश दिए थे.