您的当前位置:首页 >आज का लाइव मैच >गोंडा: पहले गड़ासे से काटकर पत्नी की हत्या की, फिर ट्रेन के सामने लेटकर दी जान 正文

गोंडा: पहले गड़ासे से काटकर पत्नी की हत्या की, फिर ट्रेन के सामने लेटकर दी जान

时间:2023-11-30 09:11:05 来源:网络整理编辑:आज का लाइव मैच

核心提示

उत्तर प्रदेश के गोंडा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के कटरा बाजार के मझौवा उदियनपुरवा में

उत्तर प्रदेश के गोंडा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के कटरा बाजार के मझौवा उदियनपुरवा में शख्स ने पहले पत्नी की निर्मम हत्या की.इसके बाद खुद ट्रेन के सामने लेटकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा था.जानकारी के मुताबिक,गोंडापहलेगड़ासेसेकाटकरपत्नीकीहत्याकीफिरट्रेनकेसामनेलेटकरदीजान सिपाही लाल ने पहले गड़ासे से काटकर अपनी पत्नी की हत्या की. इसके बाद वह हलधरमऊ के पास ट्रेन के सामने जाकर लेट गया. ट्रेन से कटकर सिपाही लाल की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. हालांकि, अभी रिपोर्ट आनी बाकी है.पुलिस के मुताबिक, सिपाही लाल मानसिक रूप से बीमार रहता था. उसका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा था. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पति ने यह कदम उठाया. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले शनिवार को यूपी के फर्रुखाबाद में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां मामूली विवाद में पति ने पत्नी की फावड़े से वार कर हत्या कर दी और शव को घर के अंदर बंद कर फरार हो गया. बच्चों के घर पहुंचने के बाद हत्या की जानकारी हुई.मामला फर्रुखाबाद के कंपिल कस्बे के मोहल्ला पट्टी मदारी का है. यहां रामअवतार बाथम का अपनी पत्नी अनीता से अक्सर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने फावड़े से प्रहार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद आनन फानन में पति ने पत्नी के शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया. रामअवतार बाथम ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया उस समय उसके चारों बच्चे पड़ोस में खेलने गए हुए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.