您的当前位置:首页 >कर्नाटक विधानसभा चुनाव >राज्‍यवर्धन राठौड़ ने PM को बताया शेर, देखें 'सीधी बात' रात 8 बजे 正文

राज्‍यवर्धन राठौड़ ने PM को बताया शेर, देखें 'सीधी बात' रात 8 बजे

时间:2023-11-30 10:02:24 来源:网络整理编辑:कर्नाटक विधानसभा चुनाव

核心提示

सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का खास इंटरव्‍यू आज रात 8 बजे 'आजतक' के खास कार्यक्रम 'स

सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का खास इंटरव्‍यू आज रात 8 बजे 'आजतक' के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में चलेगा. इस इंटरव्‍यू के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा,राज्‍यवर्धनराठौड़नेPMकोबतायाशेरदेखेंसीधीबातरातबजे आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना हमेशा तैयार है. वहीं, उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी को शेर बताया. आप भी देखें राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ये धमाकेदार इंटरव्‍यू. बता दें हाल ही में राज्यवर्धन राठौड़ के फिटनेस चैलेंज शुरू किया था. इसके बाद कई बड़ी हस्तियों समेत आम लोगों ने अपने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे. ये ट्रेंड लगातार कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी. इस फिटनेस चैलेंज को स्वीकर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था. इसमें मोदी कई तरह के योगाभ्यास कर रहे हैं.खेल मंत्रालय संभाल रहे राज्यवर्धन राठौड़ को हाल ही में सूचना प्रसारण मंत्रालय का स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया है. स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय वापस लेने के बाद राज्यवर्धन सिंह राठौर को ये मंत्रालय सौंपा गया.