您的当前位置:首页 >ताजा न्यूज़ >मनोज तिवारी ने कहा- शहीद के बेटी गुरमेहर को किसी ने बहकाया है 正文

मनोज तिवारी ने कहा- शहीद के बेटी गुरमेहर को किसी ने बहकाया है

时间:2023-11-30 08:06:40 来源:网络整理编辑:ताजा न्यूज़

核心提示

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद अब पूरा मामला नया मोड़ ले चुका

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद अब पूरा मामला नया मोड़ ले चुका है. इस मामले ने अब देशभक्ति बनाम देशद्रोह की शक्ल ले ली है. दरअसल,मनोजतिवारीनेकहाशहीदकेबेटीगुरमेहरकोकिसीनेबहकायाहै शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के सोशल मीडिया कैंपेन के बाद ऐसा हुआ है, जिसमें गुरमेहर कौर ने पहले तो एबीवीप के खिलाफ मोर्चा खोला और फिर एक तस्वीर के ज़रिए उन्होंने कहा कि उनके पिता को पाकिस्तान ने नहीं मारा, बल्कि युद्ध ने मारा है.अब बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी इस पूरे कैंपेन को सुनियोजित साज़िश बता रहे हैं, उन्होंने कहा कि ये कैंपेन पूर्व नियोजित है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कई दूसरी ताकते हैं, जो को बहका रही हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि बच्ची के कोमल मन को किसी ने बहकाया है, जिसकी वजह से वो इस तरह की बातें कर रही है.तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान ने करगिल में भारत के सैनिकों पर हमला किया था. जिसमें कई जवान शहीद हुए. ऐसे में वो बच्ची क्यों ऐसा कह रही है कि उनके पिता को युद्ध ने मारा है. तिवारी ने कहा कि वो ये जानकार हैरान रह गए कि शहीद की बेटी पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है.मनोज तिवारी ने कहा कि एबीवीपी एक अनुशासित छात्र संगठन है. किसी को डराती नहीं है और न ही किसी को डरने की ज़रूरत है. एबीवीपी उनके खिलाफ होती है, जो देशद्रोह के नारे लगाते हैं, जो देश से गद्दारी करते हैं. लेकिन गुरमेहर को किसी ने भड़काया है. इसी बहकावे में आकर वो गलत बयानबाज़ी कर रही है. तिवारी के मुताबिक का जो वीडियो आया है, वो बड़े सलीके से प्रोफेशनल तरीके से बनाया गया है. इससे ये आशंका नकारी नहीं जा सकती कि इस वीडियो के पीछे कोई न कोई तो है. हालांकि उन्होंने कहा कि रामजस कालेज में जो हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए था.तिवारी ने ये भी आशंका जताई कि इस मुद्दे को तूल देने के पीछे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से जुड़े लोग हो सकते हैं. तिवारी के मुताबिक वो फिलहाल तो ये नहीं कहते कि गुरमेहर से ऐसा कौन करवा रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी के लोग इस तरह के कैंपेन चलाने में माहिर हैं.