您的当前位置:首页 >मेष राशि >Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022: आ गई नई मारुति बलेनो, बदल गया लुक, जानें कीमत 正文

Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022: आ गई नई मारुति बलेनो, बदल गया लुक, जानें कीमत

时间:2023-11-30 09:36:42 来源:网络整理编辑:मेष राशि

核心提示

सबसे ज्यादा यात्री कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को अपने लोकप्रिय हैच

सबसे ज्यादा यात्री कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को अपने लोकप्रिय हैचबैक बलेनो का फेसलिफ्ट (Baleno Facelift) अवतार लॉन्च कर दिया. ग्राहक लंबे समय से इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन का इंतजार कर रहे थे. कंपनी ने बताया कि उसे पहले ही बलेनो फेसलिफ्ट के लिए 25 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं. कंपनी ने साथ ही यह दावा भी किया कि हर तीसरे मिनट में बलेनो की एक नई यूनिट की बिक्री हो जाती है.प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली यह कार पिछले कुछ समय से लगातार टॉप5 सेलिंग कारों में एक बनी हुई है. कंपनी ने कहा कि बलेनो के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमतें 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हैं. बलेनो फेसलिफ्ट को सात वेरिएंट सिग्मा,आगईनईमारुतिबलेनोबदलगयालुकजानेंकीमत डेल्टा, डेल्टा एएमटी, जेटा, जेटा एएमटी, अल्फा और अल्फा एएमटी में उतारा गया है. सिग्मा इसका बेस मॉडल है जबकि अल्फा एएमटी टॉप वेरिएंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये है. इनमें से ज्यादातर वेरिएंट में कंपनी ने 6 एयरबैग दिए हैं.कंपनी ने बलेनो फेसलिफ्ट के लिए सब्सक्रिप्शन स्कीम भी शुरू की है. इस स्कीम के तहत मंथली फीस 13,999 रुपये से शुरू है. इसमें व्हीकल रजिस्ट्रेशन, मेंटनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंट शामिल है. कंपनी ने लॉन्चिंग के बाद बताया कि जिन ग्राहकों ने पहले से इसकी बुकिंग कर ली है, उन्हें आज से डिलिवरी शुरू की जा रही है.मारुति सुजुकी ने बलेनो के फेसलिफ्ट मॉडल में स्टाइलिंग पर काफी काम किया है. इसमें हनीकॉम्ब पैटर्न वाला नेक्सवेव ग्रिल दिया गया है, जो पहले की तुलना में चौड़ा है और हेडलाइट को छू रहा है. इसके साथ में क्लैमशेल बोनट, री-प्रोफाइल्ड बम्पर, न्यू फॉग लाइट हाउसिंग आदि भी दिए गए हैं. कंपनी ने इस मॉडल के साथ आर्कटिक व्हाइट, स्पलेंडिड सिल्वर, ग्रेंडयोर ग्रे, नेक्सा ब्लू, ओप्युलेंट रेड और लक्स बीज कलर ऑप्शंस दिए हैं. इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे खास नया स्टीयरिंग व्हील है.